Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- संभागायुक्त, कमांडेंट 7वीं वाहिनी एवं कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित होगा। समारोह की व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए संभागायुक्त संजीव सिंह, कमांडेंट 7वीं वाहिनी हितेश चौधरी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को लाल परेड मैदान पर पहुंचकर समीक्षा की। संभागायुक्त सिंह ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि समारोह की व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं।
कमांडेंट 7वीं वाहिनी चौधरी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समारोह में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं आमजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समारोह स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश और बैठक व्यवस्था बेहतर हो। ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। स्कूली बच्चों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था कर ली जाए। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
कमांडेंट 7वीं वाहिनी चौधरी ने कहा कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, शौचालय की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा प्रात: काल शौर्य स्मारक एवं सायंकाल रविंद्र भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारी कर ली जाए। समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग टीम एवं फायर बिग्रेड की उपलब्ध रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत