यूपी बोर्ड : हाईस्कूल व इण्टर कम्पार्टमेन्ट-इम्प्रूवमेंट का परिणाम घोषित
यूपी बोर्ड सचिव


--हाईस्कूल में 19145, इण्टरमीडिएट में 22540 परीक्षार्थी उत्तीर्ण--यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देखें परिणाम : सचिव भगवती सिंह

प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल कम्पार्टमेन्ट-इम्प्रूवमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा का परीक्षाफल आज परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं।

सचिव ने बताया कि हाईस्कूल कम्पार्टमेन्ट-इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा में 15985 बालक तथा 4783 बालिका थे, जिसमें कुल 20768 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उन्होंने बताया 14685 बालक तथा 4460 बालिका कुल 19145 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सभी परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए। सचिव ने बताया कि बालक परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत शत-प्रतिशत तथा बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत शत-प्रतिशत है।

सचिव ने बताया कि इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में 12495 बालक तथा 13128 बालिका कुल 25623 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। 11966 बालक तथा 12732 बालिका कुल 24698 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 10899 बालक तथा 11641 बालिका कुल 22540 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए। बालक परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.08 तथा बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.43 है। सचिव ने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.26 है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र