Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 6 अगस्त (हि.स.)। अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिशुंडी में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रहमकुमारी संस्थान एवं सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल सुल्तानपुर से पहुंचे बहनों एवं बच्चों ने अधिकारियों तथा जवानों को राखी बांधते हुए उनके लंबे उम्र की दुआ की। राखी बंधवाने के बाद अधिकारियों और सैनिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त संस्थान/विद्यालय से आयी बहनों और बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात बहनों एवं बच्चों ने इस ग्रुप केन्द्र के सभी अधिकारियों एवं जवानों को सप्रेम राखी बांधी एवं मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी मदन कुमार ने बहनों, जवानों एवं बच्चों को राखी के पर्व की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि रक्षाबन्धन का पर्व स्नेह और प्रेम का प्रतीक है। भाई बहन के प्रेम का पावन पर्व रक्षाबन्धन बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया जाता है। इस तरह रक्षाबन्धन का त्यौहार समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य करता हैं। संसार भर में ये एक अनूठा पर्व है जिसमें हमें प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इसके साथ ही सभी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी