Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिेले में सड़क सुरक्षा अंतर्गत दुर्घटनाओं में कमी लाने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सुनियोजित योजना बनाते हुए क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के प्रमुख सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम तथा रेडियम बेल्ट एवं स्टीकर लगाने की लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पशुपालन विभाग के उप संचालक ने आज बुधवार काे बताया कि, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, सार्वजनिक स्थानों में पशुओं के विचरण करते हुए पाए जाने पर उन्हें पकड़कर रेडियम बेल्ट एवं स्टीकर लगाया जा रहा है। रेडियम बेल्ट एवं स्टीकर रात के अंधेरे में चमकता है, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही पशु नजर आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसी प्रकार पशुओं में ईयर टैगिंग का कार्य भी किया जा रहा है। पशुओं के कान में लगाये जाने वाले ईयर टैगिंग में पशु मालिक का नाम दर्ज होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय