जेएनएसी के खिलाफ 11 को कूड़े के साथ प्रदर्शन करेगा : जदयू
गंदगी सफाई को लेकर बैठक


पूर्वी सिंहभूम, 6 अगस्त (हि.स.)। शहर की साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं को लेकर लोगों का गुस्सा अब उबाल पर है। बुधवार को बिष्टुपुर स्थित जदयू विधायक सरयू राय के कार्यालय में कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

बैठक में जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) की लचर व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि 10 अगस्त तक साफ-सफाई और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 11 अगस्त को जेएनएसी कार्यालय के समक्ष कूड़े के साथ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि नागरिक सुविधाओं को लेकर कई बार जेएनएसी के अधिकारियों से मुलाकात की गई और ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन हर बार सिर्फ खोखले आश्वासन ही दिया गया। इसे लेकर उप नगर आयुक्त से कई बार बातचीत के बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उल्टा हालात पहले से भी बदतर हो गए हैं। बरसात के इस मौसम में जहां संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, वहीं जेएनएसी की ओर से न फॉगिंग कराई जा रही है और न ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है।

बैठक में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, डोर-टू-डोर कचरा उठाव प्रबंधन की विफलता और साफ-सफाई के लिए स्वीकृत मैन पावर के लापता रहने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेएनएसी एक तरफ स्वच्छता के पुरस्कार ले रही है और दूसरी तरफ उसी क्षेत्र की जनता नारकीय जीवन जीने को विवश है। यह विरोधाभास जनता के साथ एक बड़ा मज़ाक है।

बैठक में यह चेतावनी भी दी गई कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर जेएनएसी कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो प्रदर्शन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, ललन द्विवेदी, भाजपा कदमा मंडल के अध्यक्ष भीम सिंह, भाजपा बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद सहित अन्‍य शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक