Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी इस महीने बिहार आ रहे हैं। वे 22 अगस्त को गयाजी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को कई सौगात देंगे। गयाजी में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित गया दौरे को लेकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक उच्चस्तरीय बैठक की गई। उन्हाेंने बताया कि बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बिहार के मुख्य सचिव समेत वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए । बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़े सभी बिंदुओं पर करीब आधे घंटे तक समीक्षा की गई। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 22 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम तय किया गया है।
उन्हाेंने बताया कि प्रधानमंत्री की गयाजी जिले में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के पाली गांव में जनसभा हो सकती है। सरकार के मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हैं। जल्द ही आधिकारिक रूप से सभा स्थल की घोषणा की जाएगी।
प्रधानमंत्री का यह दौरा विकास परियोजनाओं पर केंद्रित होगा लेकिन इसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले महीने ही मोतिहारी आए थे। उन्होंने शहर के गांधी मैदान से लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। इसके अलावा उन्होंने पटना और मोतिहारी से नई दिल्ली समेत कुल 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी