Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी त्रिकुटा नगर मंडल के अध्यक्ष नितीश महाजन ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफल योजना और क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने इसे हर भारतीय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण करार दिया। महाजन ने कहा कि यह अभिनंदन प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व की मान्यता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए सशक्त निर्णय लिया। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य शक्ति ही नहीं, बल्कि राजनयिक और राजनीतिक क्षमता को भी सिद्ध किया है।
उन्होंने कहा कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में हुआ यह सम्मान, आतंक के ढांचे को ध्वस्त करने और सीमा पार घुसपैठ रोकने के लिए किए गए उच्च जोखिम वाले, उच्च प्रभाव वाले ऑपरेशन की पृष्ठभूमि में आया है। महाजन ने कहा, यह ऑपरेशन भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक है। यह रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक और निर्णायक दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को मजबूत करता है। उन्होंने एनडीए के उस प्रस्ताव की भी सराहना की, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों की वीरता और रणनीतिक कौशल की प्रशंसा की गई है। नितीश महाजन ने कहा, यह केवल एक राजनीतिक समर्थन नहीं है, बल्कि संसद में जनता की सामूहिक इच्छा की प्रतिध्वनि है। आज हर नागरिक गर्व महसूस कर रहा है।
विपक्षी दलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस की मांग की आलोचना करते हुए महाजन ने कहा कि ऐसे कदम राष्ट्रीय हितों को कमजोर करने और सेनाओं का मनोबल गिराने वाले हैं। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है कि कुछ नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को भी राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा त्रिकुटा नगर मंडल जल्द ही ऑपरेशन सिंदूर की रणनीतिक महत्ता और मोदी सरकार की भूमिका को लेकर जनजागरूकता अभियान शुरू करेगा ताकि लोग इस ऐतिहासिक कदम की सच्चाई को जान सकें और सैनिकों के साहस को समझ सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा