महिला उत्पीड़न की रोकथाम व समस्याओं का त्वरित करें निस्तारण: पूनम द्विवेदी
जन सुनवाई में महिला उत्पीड़न के मामले सुनती पूनम द्विवेदी


कानपुर, 06 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कैंट स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने की। इस जनसुनवाई का उद्देश्य महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं महिलाओं की समस्याओं का त्वरित न्याय दिलाना है।

राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने बताया कि जनसुनवाई में महिलाओं से संबंधित कुल 27 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न तथा अन्य महिला-संबंधी मामलों पर गम्भीरता पूर्वक सुनवाई की गई। सभी मामलों में त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया गया है कि किसी भी प्रकार की महिला उत्पीड़न या घरेलू हिंसा की स्थिति में तत्काल 112 नंबर पर कॉल करें तथा अपनी शिकायत पंजीकृत कर पुलिस सहायता प्राप्त करें। साथ ही, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 181 पर भी संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।

जनसुनवाई के बाद सदस्य पूनम द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए और महिलाओं की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस मौके पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) ऋतु प्रिया, महिला थानाध्यक्ष कमर सुल्तान, जिला कारागार अधीक्षक बी.डी. पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद