हर घर तिरंगा यात्रा की तैयारी बैठक सम्पन्न, भाजपा नेताओं ने की कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
जिला कार्यालय बरौधा कचार के सभागार कक्ष में बोलते जिलाध्यक्ष वृजभूषण सिंह।


मीरजापुर, 6 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार के सभागार कक्ष में बुधवार को हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर, समृद्ध और शक्तिशाली बना है, जिसका उदाहरण हाल ही में सम्पन्न ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ है। उन्होंने कहा कि यह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है कि आज तिरंगा एक उत्सव का प्रतीक बन चुका है, जो हर नागरिक को देश की एकता और अखंडता से जोड़ता है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के सभी मंडलों में 10 से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाएगा और एक मौन जुलूस भी निकाला जाएगा। कार्यक्रम संयोजक के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।

बैठक में विशेष रूप से मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, एमएलसी श्याम नारायण सिंह, डीसीबी अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय, महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा