Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित खुल्दाबाद थाने की पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को पानी टंकी एडीसी ग्राउण्ड से बमबाजी मामले में पच्चीस-पच्चीस हजार के दो और इनामी काे गिरफ्तार किया। पकड़े गए इनामी आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमें दर्ज है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज जिले के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकन्दरा मालीपुर गांव निवासी आरिफ पुत्र राजू उर्फ सगीर और मध्य प्रदेश के रीवां जिले के जवा थाना व गांव निवासी गोलू उर्फ अजहर महमूद पुत्र तलत महमूद जो करेली के जीटीवी नगर में रह रहा था। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा, वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है। हालांकि इस मामले में दो अभियुक्त पहले मंगलवार को जेल भेजे जा चुके है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आठ जुलाई की रात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में स्थित अटाला के बक्शी बाजार में बमबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस संबंध में धारा 288,109(1) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था । इसके साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल