प्रो. अभय कुमार पांडेय ने जैव रसायन विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
कार्यभार ग्रहण करते


प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. अभय कुमार पांडेय ने बुधवार को जैव रसायन (बायोकेमेस्ट्री) विभाग के अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया। प्रो. एसआई रिजवी ने प्रो. पांडेय को पदभार ग्रहण करवाया।

इस दौरान प्रो. पांडेय ने कला संकाय के डीन प्रो. रिजवी को उनके सफल कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो.अभय कुमार पांडेय ने बताया कि शोध की गुणवत्ता पर काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही एनईपी को विभाग में सुचारू रूप से लागू करना और विश्वविद्यालय के गौरव को बढ़ाना प्राथमिकता रहेगा। प्रो. पांडेय पूर्व में वर्ष 2017 से 2019 तक विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र