कानपुर में फाइलेरिया अभियान को लेकर बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का छायाचित्र
कानपुर में फाइलेरिया अभियान को लेकर बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का छायाचित्र


कानपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बुधवार को फाइलेरिया जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए जनपद में 10 अगस्त से व्यापक दवा सेवन अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान में 25 लाख 25 हजार 950 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए 2021 टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर दवा देंगी। यह अभियान 28 अगस्त तक संचालित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार