Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 6 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिले में एक जापानी कंपनी के एचआर हैड पर कुछ युवकाें ने बघौला गांव के पास जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले पीड़ित से कंपनी का नाम पूछा और पुष्टि होने पर उन्हें जबरन कार से बाहर खींच लिया तथा लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह मामला डंकी एक्सी इनवायरमेंट कंपनी से जुड़ा है। कंपनी के प्लांट हैड ठाकुर वनराज सिंह की शिकायत पर मुंडकटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एचआर हेड राकेश डंकी, जो फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी के निवासी हैं, घटना के समय अपनी कार से घर लौट रहे थे।
शिकायत के अनुसार जैसे ही राकेश बघौला गांव के पास पहुंचे ताे कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका। उनसे कंपनी का नाम पूछने के बाद उन्हें बाहर खींच लिया गया। इसी दौरान पास में खड़ी एक आई-20 कार से दो और युवक बाहर निकले और रॉड व डंडों से राकेश पर हमला कर दिया। पीड़ित की चीख सुनकर जब कंपनी के कुछ अन्य कर्मचारी मदद के लिए दौड़े, तो हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल राकेश को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस वारदात में एक अहम बात यह रही कि हमलावरों ने राकेश का मोबाइल फोन, पर्स या कार को हाथ तक नहीं लगाया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हमला लूट के इरादे से नहीं, बल्कि किसी व्यक्तिगत रंजिश या पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया। गदपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। एक आई-20 कार की फुटेज भी सामने आई है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिल सकती है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग