Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। शहर के शिकारगढ़ एरिया में रहने वाले सेना के एक जवान को सोशल मीडिया पर ऐप डाउनलोड करवा मोटा मुनाफे कमाने का लालच देकर शातिरों ने एक करोड़ का फ्रॉड कर डाला। पीडि़त सेना के जवान की तरफ से एयरपोर्ट थाने में अब रिपोर्ट दी गई है। मामला गत साल अक्टूबर का है और बाद में उसकी पोस्टिंग भी बदल गई। अब फिर से जोधपुर पोस्टिंग होने पर केस दर्ज कराया गया है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि मामले को लेकर मूलत: हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित खुशनगरी हाल शिकारगढ़ आर्मी एरिया में रहने वाले रमेश कुमार पुत्र सिंहराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह सेना में जवान के तौर पर कार्यरत है। साल 2024 में वह जोधपुर में पद स्थापित था। तब सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान बोनिका, सुनील कुमार, नील रॉय, अजय कुमार आदि लोगों से हुई थी। आरोपितों द्वारा धन निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने के लिए एक ऐप आईबीईटीएन को डाउनलोड कराया गया था। शुरूआत में दो तीन बार उसे मुनाफे की रकम देते गए। फिर ऐप के जरिए अन्य मद में रूपये लगवाए गए। काफी समय तक उसका मुनाफा और धन निवेश पहुंच कर एक करोड़ हो गया। मगर फिर आरोपितों ने रकम जमा करवाने के लिए दबाव बनाया अन्यथा रूपये नहीं मिलने की बात कह दी।
थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि परिवादी सैन्यकर्मी रमेश कुमार की बाद में पोस्टिंग जोधपुर से बाहर हो गई। तब वह बाहर चले गए। अब फिर से पोस्टिंग जोधपुर होने पर वे थाने में उपस्थित हुए और शिकायत दी। जिस पर आईटी एवं फ्रॉड में केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश