रक्षा बंधन पर्व पर महाकाल को लगेगा सवा लाख लड्डुओं का महाभोग
रक्षा बंधन पर्व पर महाकाल को लगेगा सवा लाख लड्डुओं का महाभोग


उज्जैन,6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षा बंधन पर्व पर बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगेगा। इस बार लड्डुओं का निर्माण अमर पुजारी परिवार द्वार करवाया जा रहा है।

रक्षा बंधन पर्व 9 अगस्त को है। इस दिन वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डुओं का महाभोग भगवान महाकाल को लगाया जाएगा। लड्डु बनाने का काम भट्टी पूजन पश्चात प्रारंभ हो गया है। शुद्ध घी से बननेवाले बेसन के लड्डुओं में सूखा मेवा मिलाया जाएगा। रक्षा बंधन पर्व के दिन दर्शन के लिए आनेवाले प्रत्येक श्रद्धालु को एक-एक लड्डु प्रसादी के रूप में दिया जाएगा। उज्जैन में सारे त्यौहार पहले बाबा महाकाल के चरणों से प्रारंभ होते हैं,इसके बाद शहरवासी मनाते हैं। इसी के चलते 9 अगस्त को महाकाल मंदिर में भस्मार्ती के बाद पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई राखी सबसे पहले बाबा महाकाल को बांधी जाएगी,उसके बाद शहरवासी रक्षा बंधन का त्यौहार मनाएंगे। यह भी खास बात है कि रक्षा बंधन के दिन दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालु,खासकर महिलाओं द्वारा बाबा के चरणों में राखी अर्पित की जाती है। यह सिलसिला सुबह से शयन आरती के पूर्व तक चलता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल