Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर, 06 अगस्त(हि.स.)। जिला मुख्यालय अशोकनगर में जिला बनने के 22 वर्षों बाद केंद्रीय विद्यालय का संचालन विधिवत शुरू हो सका है। यहां केन्द्रीय विद्यालय का बुधवार से विधिवत संचालन शुरू हुआ, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए कक्षाएं प्रारंभ की गई।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। विद्यालय में पहले दिन सभी बच्चों का स्वागत अक्षत एवं कुमकुम लगाकर किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के सहायक आयुक्त विजय वीर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य यशोधन वझे एवं अन्य शिक्षक तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
केंद्रीय विद्यालय अशोकनगर को इसी वर्ष केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति देकर प्रारंभ किया गया है। लगभग 200 बच्चों का प्रवेश विद्यालय में हुआ है। संपूर्ण देशभर में केंद्रीय विद्यालय अपनी शैक्षिक गुणवत्ता और नवाचार के लिए जाने जाते हैं। बच्चों के आगमन से पूर्व पिछले दिनों बच्चों के अभिभावकों के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों की यूनिफॉर्म, किताबें कॉपियां एवं अन्य शिक्षा व्यवस्था के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी गई। साथ ही उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। सभी अभिभावक तथा बच्चे इस अवसर पर उत्साहित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार