बहादुरगढ़ : डीसी ने सड़क मरम्मत, बेसहारा पशु प्रबंधन के लिए तय की समय सीमा
मीटिंग में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।


झज्जर, 6 अगस्त (हि.स.)। बहादुरगढ़ क्षेत्र में जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को बहादुरगढ़ नगर परिषद सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति, आपसी तालमेल और आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई निर्देश जारी किए गए।

उपायुक्त पाटिल ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन स्थापित करना है ताकि योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ तेजी से आमजन तक पहुंच सके और जन समस्याओं का त्वरित हो। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी विभाग आपसी संवाद और समन्वय से काम करेंए जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हालिया बारिश के कारण सड़कों पर जो गड्ढे बन गए हैंए उन्हें आगामी 15 दिनों के भीतर भर दिया जाए। उन्होंने बताया कि कई सड़कों के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं और उनका निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। सड़क सुरक्षा और आवागमन को सुगम बनाने के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। बढ़ती बेसहारा पशु समस्या पर उपायुक्त ने कहा कि आगामी 31 अगस्त तक ऐसे सभी पशुओं को चिन्हित कर गऊशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा। यह कार्य पशुपालन विभागए नगर परिषद और पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया जाएगाए ताकि सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हों। खेड़का गौशाला में भेजा जाएगा। डीसी ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों की मीटिंग ली जा चुकी है। बैठक में डीसी ने दोहराया कि यदि सभी विभाग एक.दूसरे के साथ सहयोग और तालमेल से कार्य करेंए तो विकास कार्यों की गति तेज होगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े देते हुए कहा कि वे क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता पर लें और समाधान को सुनिश्चित करें। बैठक में डीएमसी सुशील मलिक, एसडीएम नसीब कुमार, चेयरपर्सन नगर परिषद सरोज राठी व वाइस चेयरपर्सन राजपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज