आगामी धान खरीद सीजन से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से चावल खरीद लक्ष्य बढ़ाने की मांग की
आगामी धान खरीद सीजन से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से चावल खरीद लक्ष्य बढ़ाने की मांग की


भुवनेश्वर, 6 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को नई दिल्ली में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर आगामी धान खरीद सीजन को लेकर राज्य की तैयारियों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री माझी ने इस सीजन में संभावित अन्न अधिशेष को देखते हुए केंद्र सरकार से चावल की खरीद सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम से मासिक चावल उठाव (लिफ्टिंग) की मात्रा बढ़ाने की भी अपील की, ताकि खरीद केंद्रों से समय पर अनाज की निकासी सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इनमें मिलेट्स (मोटे अनाज) के प्रोत्साहन, भंडारण और गोदाम अधोसंरचना के विस्तार जैसे उपाय शामिल हैं।

मुख्यमंत्री माझी ने कहा, ओडिशा सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सक्रिय नीतियां और प्रभावी खरीद तंत्र अपनाए जा रहे हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनेक वर्धन सिंहदेव भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो