Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली 06 अगस्त (हि.स)। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रीमियम ब्लैक थीम वाला नया निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 8.30 लाख रुपये रखी है। इसमें आकर्षक ब्लैक इंटीरियर थीम और जापानी शैली से प्रेरित डिजाइन है।
एनएमआईपीएल ने जारी एक बयान में कहा कि नई निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन 11,000 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ग्राहक अधिकृत निसान मोटर इंडिया डीलरशिप के जरिए या निसान मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.nissan.in पर जाकर अपनी गाड़ी बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि यह लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक आकर्षक और प्रीमियम, ब्लैक थीम वाला संस्करण है। ये कार 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने वाली इस कुरो स्पेशल एडिशन में सबसे बोल्ड ब्लैक फिलॉसफी, सबसे बोल्ड स्टाइलिंग, आकर्षक इंटीरियर ब्लैक थीम और जापानी-प्रेरित डिजाइन का समावेश है।
एनएमआईपीएल ने कहा कि मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन का नाम जापानी शब्द 'ब्लैक' से लिया गया है, जो परिष्कार और जापानी डिजाइन की सटीकता की एक उन्नत भावना का प्रतीक है। ये स्पेशल एडिशन एक अनूठी विजुअल पहचान प्रदान करता है, जिसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर है, जो बाहर और अंदर दोनों जगह इसे प्रीमियम, प्रभावशाली और स्टाइलिश लुक देता है। कंपनी ने बताया कि ग्राहकों के अनुभव और सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन निसान के वेबसाइट पर एक प्रभावशाली 3D कॉन्फिगरेटर के जरिए उपलब्ध है, जिसमें फोटोरियलिस्टिक विज़ुअल्स, फ़ीचर इंटरैक्शन और एंड-टू-एंड जर्नी शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर