Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल गुप्ता ने एक बार फिर केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल करने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बार-बार उपयुक्त समय की बात करते हैं, लेकिन अब यही सबसे उपयुक्त समय है कि जम्मू-कश्मीर की राज्यता को बहाल कर जनता के भारी जनादेश का सम्मान किया जाए। उन्होंने मांग की कि वर्तमान संसद सत्र में इस विषय पर विधेयक लाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ने केवल 9 महीनों में कई चुनावी वादों को पूरा कर शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और स्पष्ट दिशा सुनिश्चित की है।
इस अवसर पर इकबाल खुराना के नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का स्वागत करते हुए रतन लाल गुप्ता ने पार्टी को जन आंदोलन बताते हुए कहा कि यह सदैव जम्मू-कश्मीर की जनता के न्यायसंगत अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इकबाल खुराना की पार्टी में सक्रियता से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलेगी। पार्टी के प्रांतीय सचिव शेख बशीर अहमद और विजय लोचन (एनसी एससी सेल चेयरमैन) ने भी इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा वंचित वर्गों के हितों की रक्षा की है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने दलित समुदाय की उपेक्षा की। उन्होंने दोहराया कि पार्टी दलितों के उत्थान के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। वहीं इकबाल खुराना ने पार्टी की विचारधारा और मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और कहा कि वे जम्मू-कश्मीर को शांति और विकास की ओर ले जाने में पूरी निष्ठा से योगदान देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा