Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों एवं वीरांगनाओं को मिलेगी नि:शुल्क कानूनी सहायता
जोधपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जोधपुर में विधिक सेवा क्लिनिक का बुधवार को शुभारंभ किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर अजय शर्मा मुख्य अतिथि थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दलीपसिंह खंगारोत ने उनका स्वागत किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राकेश रामावत ने उपस्थितजनों को विधिक सेवा क्लिनिक की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि इस क्लिनिक के माध्यम से सेवारत एवं सेवा निवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। पारिवारिक विवादों के निस्तारण के लिए वैकल्पिक विवाद समाधान पद्धतियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुकदमा पूर्व सुलह-समझौते के माध्यम से पक्षकारों में आपसी सहमति से प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। वीरांगनाओं सहित सभी हितधारकों को नि:शुल्क विधिक परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, कानूनी साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। क्लिनिक में पैरा लीगल वॉलंटियर्स द्वारा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर महानगर मजिस्ट्रेट (मोबाइल) जोधपुर दिलीप चौधरी, अधिवक्ता कर्नल अभिमन्यु सिंह, ऑ. कप्तान जसवंत सिंह, प्रकाश टांक, अतिरिक्त अरशद अयूब, किरण, पप्पूराम, सहित अनेक गौरव सेनानी एवं वीरांगनाओं की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश