Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--एक्युरा क्रिटिकल केयर अस्पताल ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी, महिलाओं ने जताया आभार
प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। शहर के करेली और राजापुर क्षेत्र में स्थापित बाढ़ राहत शिविरों में रह रही महिलाओं और किशोरियों के लिए एक्युरा क्रिटिकल केयर अस्पताल ने 3000 से अधिक सेनेटरी किट का वितरण किया। यह कार्य जिलाधिकारी मनीष वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. तिवारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में हुआ।
बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में जहाँ भोजन, पानी और आश्रय जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, वहीं महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषय अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। इसी संवेदनशील मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक्युरा अस्पताल की टीम ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया। डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंह और डॉ. रामेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में सेनेटरी किट राहत शिविरों में रह रही महिलाओं तक पहुँचाई गईं। उन्होंने अस्पताल के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें महिलाओं की गरिमा और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
इस कार्य में डॉ. इलाक्षी शुक्ला, डॉ. शेखर चौधरी, डॉ. मनीष केसरी, प्रबंधक प्रवीण सिंह, जैस्मिन नाथ, आशीष झा और अन्य अस्पताल कर्मियों ने भाग लिया। राहत शिविरों में रह रही महिलाओं ने एक्युरा अस्पताल और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से उन्हें न केवल सुविधा मिली, बल्कि यह एहसास भी हुआ कि आपदा की इस घड़ी में समाज उनके साथ खड़ा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं की स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्मसम्मान को सुरक्षित रखने की दिशा में यह पहल एक अनुकरणीय सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में सराही जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल