सड़कों पर कचरा फेंकने वालों पर निगम की तीसरी आंख से निगरानी,काट रहे चालान
हेरिटेज निगम


जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ डॉ निधि पटेल ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि स्मार्ट सिटी में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कैमरों से कचरा फेंकने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएं। जिससे सड़क पर कचरा फेंकने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं।

सीईओ निधि पटेल ने कहा कि शहर के प्रमुख बाजारों में देर रात तक खुलने वाली दुकानों से कचरा सड़क पर ही फेंका जा रहा है, जो कि सुबह तक सड़क पर ही पड़ा रहता है और ओपन डिपो का रूम लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को खराब कर रहा है। इसके लिए निगम प्रशासन और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मिलकर ठोस प्लानिंग करें और उन दुकानों को चिह्नित कर समझाइश करें नहीं मानने पर भारी चालान वसूला जाएं। जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर हों। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ निधि पटेल ने स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत प्रोजेक्ट की समीक्षा की और कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए। लाल डूंगरी कचरा ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण कार्य, एमआरएफ प्लांट के शुरू होने के लिए शीघ्र पॉल्यूशन एनओसी लेने और लंगडिय़ावास में पौधरोपण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारी और नगर निगम हेरिटेज के जोन उपायुक्त और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बाजारों में कचरा संग्रहण के लिए चल रहे निगम के हूपर, व्यापारी हूपर में ही डालें कचरा सीईओ डॉ निधि पटेल ने कहा कि हेरिटेज निगम की ओर से समयानुकूल सभी बाजारों में हूपर चल रहे है। दुकानदार अपने कचरे को हूपर में ही डालें, सड़क पर कचरा नहीं फैलाएं, जिससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हों। उन्होंने सभी व्यापारियों से भी अपील की सभी दुकानों के बाहर डस्टबिन अनिवार्य है। निगम के अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ डस्टबिन रखने के लिए समझाइश की कर रहे है। डस्टबिन नहीं रखने पर निगम अधिकारियों को सख्त चालानी कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश