Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 06 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिला के सागली पुलिस ने आज बताया है कि पिछले चार दिनों से लापता तामिन दिरांग का शव बुधवार को बरामद हुआ।
सागली पुलिस स्टेशन अधिकारी ने बताया कि 3 अगस्त को सागली पुलिस स्टेशन में नबाम ताकम हिना नामक व्यक्ति से गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी। बताया गया था कि सागली उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले ईपीओ गांव के तामिन दिरांग (22) पारंग नदी में मछली पकड़ने गया था और वापस घर नहीं लौटा।
सूचना और शिकायत मिलने पर, पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तारू गुसार की देखरेख में एनडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्रभारी अधिकारी (ओसी) एसआई जोरम ताकप के नेतृत्व में पारंग नदी में गहन खोज और बचाव अभियान चलाया गया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
स्थानीय लोगों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, परिवार के दोस्तों और अन्य लोगों द्वारा भी गहन खोज अभियान चलाया गया।
गहन खोजबीन के बाद आज तामिन दिरांग का शव पारंग नदी से बरामद कर लिया गया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। सभी औपचारिकताओं के बाद, शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रथम दृष्टया यह डूबने का संदिग्ध मामला बताया गया है। सागली पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी