Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले की नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिग युवती का पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया है।
मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि आरोपित लड़के ने मेरी बच्ची को धोखे से अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी के झांसा देकर इसके साथ शारिरिक संबंध बना लिया। वहीं जब नाबालिग के माता-पिता को उनकी बच्ची के गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद लड़की से पूछताछ करने पर उसने घर के बगल में रहने वाले दिनेश यादव के उसे गर्भवती किए जाने के बारे में बताया। इस पर नाबालिग के पिता ने इस बात को गांव वालों के समक्ष रखा। इसमें लड़के के पिता ने इसे जानबूझकर फंसाने की बात कहते हुए मामले को बेबुनियाद बताया गया।
वहीं मामले में उक्त नाबालिग लड़की ने कोडरमा सदर अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया। इसके बाद नाबालिग के पिता ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर उक्त लड़के के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी बीच दो दिन पूर्व गांव वालों ने लड़के के पिता से एक और बार बात करने केे लिए बैठक की गई। मौके पर लड़के के पिता ने कहा कि बच्ची जिस शिशु को जन्म दिया है उसका डीएनए कराया जाए, अगर वह मेरे बेटे के डीएनए से मिल जाएगा तो हम नाबालिग लड़की और उसके बच्चे को स्वीकार करने को तैयार हैं।
घटना को लेकर कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि नाबालिग के पिता की ओर से दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल उक्त लड़का गांव से फरार है, उसकों पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर