विकसित वार्ड बनाने को ले निगम पार्षद ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड पार्षद


कटिहार, 06 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 की निगम पार्षद मुन्नी देवी ने महापौर उषा देवी अग्रवाल को वार्ड के विकास से संबंधित पूर्व में दिए गए एवं नए 27 योजनाओं का ज्ञापन सौंपा। निगम पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि वार्ड संख्या 41 का विकास करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और वार्ड के मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान करने का प्रयास कर रही हैं।

महापौर उषा देवी अग्रवाल को दिए गए ज्ञापन में सड़क, छठ घाट, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय, यात्री ठहराव शेड, सरकारी स्कूल के प्रांगण में पेवर ब्लॉक से निर्माण जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। निगम पार्षद मनी देवी ने बताया कि वार्ड के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और महापौर से इन योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।

निगम पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि वार्ड संख्या 41 का विकास करना उनकी प्राथमिकता है और वह इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने महापौर से वार्ड के विकास के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह