Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। देश में मास्टरबैच और पिगमेंट्स को बनाने और उसकी सप्लाई करने वाली कंपनी मेहुल कलर्स एंड मास्टरबैचेज के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 72 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 18.06 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 85 रुपये के स्तर पर हुई।
लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण थोड़ी देर में ही ये शेयर उछल कर 89.25 रुपये अपर सर्किट लेवल पर आ गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मुनाफा वसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण अपर सर्किट ब्रेक हो गया। पूरे दिन का कारोबार होने के बाद मेहुल कलर्स एंड मास्टरबैचेज के शेयर 86.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 19.51 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।
मेहुल कलर्स एंड मास्टरबैचेज का 21.66 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 7.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 30,08,000 नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लगाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने 29 जुलाई को एंकर निवेशकों से 6.15 रुपये करोड़ जुटाए थे। इसके लिए 8.54 लाख शेयरों का आवंटन 72 रुपये के भाव पर 5 प्रमुख एंकर निवेशकों को किया गया था।
ये कंपनी देश में मास्टरबैच और पिगमेंट्स को बनाने और उसकी सप्लाई करने का काम करती है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा है, जिसमें व्हाइट, ब्लैक, कलर और ऐडिटिव मास्टरबैचेज शामिल हैं। इसके उत्पादों का इस्तेमाल प्लास्टिक, रबर और इलास्टोमर इंडस्ट्रीज में होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक