Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनीं सड़कों पर बंद यातायात को सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री गणेश जोशी बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में बैठक कर यूआरआरडीए के मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि धराली और हर्षिल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में कोई बाधा न आए, इसके लिए सड़कों की तत्काल मरम्मत एवं पुनः खोलने की कार्यवाही को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में आपदा के समय पीएमजीएसवाई की सड़कें वैकल्पिक जीवन रेखा का कार्य करती हैं। ऐसे में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राहत कार्यों में लगे कार्मिकों और स्थानीय जनता को निर्बाध मार्ग उपलब्ध हो सके।
मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य किया जाए और संकट की इस घड़ी में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तेजी से समाधान उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर नागरिक के साथ खड़ी है और प्रत्येक संभव सहायता दी जा रही है। ग्राम्य विकास मंत्री ने बताया कि पीएमजीएसवाई की मशीनों को भी राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के कार्य में लगा दिया गया है।
गढ़वाल में कुल 81 और कुमाऊं में 50 सड़कें बंद
बैठक में यूआरआरडीए के मुख्य अभियंता ने बताया कि भारी वर्षा के कारण गढ़वाल क्षेत्र में कुल 81 सड़कें और कुमाऊं क्षेत्र में 50 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर खोला जा रहा है। साथ ही, धारचूला क्षेत्र में एक पुल के बह जाने की जानकारी भी दी गई, लेकिन यह भी बताया गया कि वहां वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। बैठक में यूआरआरडीए के मुख्य अभियंता पाठक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार