Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 6 अगस्त (हि.स.)। झारखंड आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष सह विधायक जयराम महतो आगामी आठ अगस्त को सोनाहातू के जाडेया मोड़ में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
यह जानकारी मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष आलोक उरांव ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन शहीद निर्मल महतो के बलिदान को स्मरण करने और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। उरांव ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा से पूर्व, झारखंड मेला मैदान, सोनाहातु से बाइक रैली निकाली जाएगी। इसका नेतृत्व संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो करेंगे।
रैली पुराना ब्लॉक ऑफिस, थाना मैदान, जमुदाग मोड़ और तेलवारी मोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल जाडेया मोड़ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar