अनूपपुर: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला पहुंचा जेल
गिरफ्तार आराेपित


अनूपपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की बिजुरी पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पीड़िता की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी आरोप है। पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई। बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

शिकायत के अनुसार आरोपी सागर कुशवाहा ने लगभग दो साल पहले पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपित ने बिना पीड़िता की जानकारी के उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींच ली थीं। इन तस्वीरों को दिखाकर वह को ब्लैकमेल करता रहा और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की नाबालिग की अश्लील तस्वीरें

पीड़िता के अनुसार आरोपी के साथ अवैध संबंध बनाने से इनकार किया, तो उसने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल कर दीं। इस मामले में थाना बिजुरी में अपराध की धारा 376, 376(2n), 376(3), 450 आईपीसी, 5i,6 पाक्सो एक्ट और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सागर कुशवाहा को गिरफ्तार किया साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला