Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 06 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को झाड़ग्राम में आयोजित रैली में एनआरसी के खिलाफ अपने विरोध को गीत के रूप में व्यक्त किया। प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ लेखन, कविता और गीत रचना में भी सक्रिय ममता ने सभा के दौरान कहा, “छि…छि…छि एनआरसी… यह गीत मैं लिख रही हूं।”
मुख्यमंत्री ने झाड़ग्राम में पुरातन झाड़ग्राम से पांचमाथा मोड़ तक निकाले गए जुलूस का नेतृत्व किया, जिसमें उनके साथ मंत्री फिरहाद हाकिम और अरूप विश्वास भी शामिल थे। रैली के बाद पांचमाथा मोड़ पर आयोजित सभा में उन्होंने पहले पूर्ववर्ती वाम सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय झाड़ग्राम, बेलपहाड़ी और गोयालतोड़ जैसे इलाकों में लोग आने से डरते थे, लेकिन तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने खुद यहां आकर शांति बहाल करने की पहल की।
ममता ने अपने भाषण में तृणमूल शासन के दौरान झाड़ग्राम के विकास कार्यों का ब्योरा भी दिया और स्पष्ट किया कि एनआरसी को लेकर उनकी लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक अस्मिता की भी रक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर