Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 6 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महानदी जल विवाद को लेकर राज्य की चिंताओं से अवगत कराया और इसके निष्पक्ष एवं न्यायसंगत समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि महानदी नदी ओडिशा के कृषि, पेयजल, पर्यावरण और जनजीवन के लिए जीवनरेखा के समान है और इसके जल के समानुपातिक एवं न्यायपूर्ण बंटवारे से राज्य के करोड़ों लोगों की आजीविका और भविष्य जुड़ा हुआ है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओडिशा सरकार की दीर्घकालीन विकास नीति को दर्शाने वाली दस्तावेज़ ‘विजन ओडिशा 2036 | 2047’ को भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा। यह दस्तावेज़ ओडिशा के राज्यत्व के 100 वर्ष (2036) और देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष (2047) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें समावेशी विकास, जल सुरक्षा, टिकाऊ अवसंरचना और सामाजिक समानता को प्रमुख लक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो