गोगी गैंग के सदस्य की हत्या का मुख्य आरोपित मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर मंजीत उर्फ दादा को सरोजनी नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मंजीत, गोगी गैंग के करन थापा की हत्या में वांछित था। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसके पास से .32 बोर पिस्टल, तीन कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है।

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 मार्च को अलीपुर के नेहरू एन्क्लेव में करण थापा की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में गोगी और टिल्लू ताजपुरिया गैंग की दुश्मनी सामने आई। तीन शूटरों मंजीत (रोहतक), नीरज उर्फ भूरा (नांगलोई), और हिमांशु उर्फ मोनू (बहरोर) की पहचान हुई। हिमांशु पहले गिरफ्तार हो चुका है, जबकि मंजीत और नीरज फरार थे।

पांच अगस्त को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि मंजीत सरोजनी नगर में आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाया। मंजीत ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर तीन राउंड फायर किया। सब-इंस्पेक्टर अमित ग्रेवाल ने जवाबी फायरिंग की जिसमें मंजीत के पैर में गोली लगी, जिसके बाद घायल मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंजीत, नीरज और हिमांशु ने हत्या को अंजाम दिया। मंजीत, रोहतक का रहने वाला, 12वीं पास है और आईटीआई छोड़ चुका है। वह टिल्लू गैंग का सक्रिय सदस्य है और हत्या का प्रयास, उगाही, आर्म्स एक्ट जैसे छह मामलों में शामिल है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी