मप्रः निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने लोक निर्माण विभाग द्वारा औचक निरीक्षण
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह (फाइल फोटो)


- सात जिलों में 35 निर्माण कार्यों की जांच, एक ठेकेदार पर कार्रवाई, एक उपयंत्री के निलंबन के निर्देश

भोपाल, 6 अगस्त (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा हर माह दो बार विभाग के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान 7 जिलों में 35 निर्माण कार्यों की जांच की गई जिसमें एक ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई हुई और एक उपयंत्री को निलंबित किया गया। इस माह के पहले औचक निरीक्षण में मुख्य अभियंताओं के सात दलों द्वारा राजगढ़, कटनी, भिण्ड, बड़वानी, शहडोल, मंदसौर एवं दमोह जिलों में निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 35 कार्यों को रैंडम आधार पर चयनित कर निरीक्षण किया गया। इन 35 कार्यों में से 21 कार्य लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल), 06 कार्य पी.आई.यू. (भवन), 02 कार्य लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र), 05 कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं 01 कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के सम्मिलित किए गए।

निरीक्षण दलों से प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक बुधवार को मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव, की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख अभियंता केपीएस राणा, मुख्य अभियंता एससी वर्मा, केएस यादव, पीसी वर्मा, आनंद प्रकाश राणे एवं बीपी बौरासी सहित समस्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में निरीक्षणकर्ताओं से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, कटनी जिले में लोक निर्माण विभाग (भवन) के अंतर्गत जी.एच.एस.एस. एनकेजे का निर्माण कार्य प्रगतिरत है, जो मापदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाने की स्थिति में ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की गई है। 19 कार्यों में आंशिक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। सीधी जिले में लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल) अंतर्गत मेरटोला से जमुवा मार्ग (लंबाई 3.30 किमी) का निरीक्षण दिनांक 23 जुलाई को किया गया था। इस कार्य की जाँच मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, रीवा द्वारा की गई, जिसमें क्रस्ट की मोटाई कम पाए जाने पर उपयंत्री प्रभात श्रीवास्तव के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।

अच्छे कार्यों की श्रेणी में कटनी जिले अंतर्गत लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल) के बीटी नवीनीकरण कन्हवारा-पटवारा-कैलवारा रोड (एल-3.00 किमी) की स्थिति अच्छी पाई गई, जिसके लिए शारदा सिंह (कार्यपालन यंत्री), शैलेन्द्र शुक्ला (अनुविभागीय अधिकारी) एवं पलक नामदेव (उपयंत्री) की प्रशंसा की गई। दमोह जिले में लोक निर्माण विभाग (भवन) के ग्राम बांसा तारखेड़ा, ब्लॉक दमोह, जिला दमोह में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच टाइप आवासगृहों इत्यादि का निर्माण कार्य प्रगतिरत है, जिसकी स्थिति अच्छी पाई गई। इस हेतु रामानुज विश्वकर्मा (कार्यपालन यंत्री), सीमा रजक, अयुषी सचान (अनुविभागीय अधिकारी), पी.डी. अहिरवार, पूजा तिवारी (उपयंत्री) एवं ठेकेदार अजय खत्री की प्रशंसा की गई।

राजगढ़ जिले में मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र अंतर्गत जीरापुर से सुसनेर-म.प्र.-राजस्थान बॉर्डर मार्ग प्रगतिरत है, जिसकी स्थिति अच्छी पाई गई। इस हेतु दीपक असाटी (कार्यपालन यंत्री), कीर्ति निगम (अनुविभागीय अधिकारी) एवं ठेकेदार एके शिवहरे की प्रशंसा की गई। शहडोल जिले में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के मार्ग एसएच-57 के रीवा-बियोहारी-टेटका मोड़ खंड का 2-लेन विथ पुनर्वास और उन्नयन (चैनेज 0.00 से 18.55 किमी तक, बघवार नहर पुल का चैनेज 32.60 से 33.00 किमी तक निर्माण और मध्यप्रदेश राज्य में ईपीसी मोड पर 40.45 से 111.50 किमी, डिजाइन लंबाई 90.00 किमी) प्रगतिरत है। उक्त निर्माण कार्य के दौरान बनाए गए लोक कल्याण सरोवर की प्रशंसा की गई एवं शेष कार्य हेतु वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में दिए गए अन्य निर्देशों में कहा गया कि लोक निर्माण विभाग एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत आ रही समस्त सड़कों को लोकपथ ऐप में मैपिंग को पुनः सत्यापित कर संबंधित कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रमाण-पत्र मुख्य अभियंता के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। वृक्षारोपण, भू-जल संचयन एवं लोक कल्याण सरोवर के प्रयासों को सतत जारी रखने के निर्देश दिए गए। जिन कार्यों में भू-अर्जन एवं वन विभाग की अनुमति की आवश्यकता है, उनकी सतत समीक्षा मुख्य अभियंता द्वारा की जाएगी। साथ ही वर्षा ऋतु में पुल, सड़क एवं भवन का संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर