Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- 1.26 करोड़ बहनों को ट्रांफसर करेंगे 1859 करोड़ रुपये, प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में आएंगे 1500 रुपये
भोपाल, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (07 अगस्त) को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में एक हजार 859 करोड़ एक लाख 32 हजार 350 रुपये की राशि का अंतरण करेंगे। इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रुपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये भी दिये जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रुपये मिलेंगे।
वर्ष 2023 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का मूल उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। योजना की पात्र महिलाएं (21 से 59 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्याक्ता महिलाएं) को प्रतिमाह 1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ की राशि का व्यय किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे। योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये 43.90 करोड़ की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री नरसिंहगढ़ में होने वाले रोड-शो में भी शामिल होंगे।--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर