सोनीपत में विधायक ने सुनी रेहड़ी-पटरी वालों की समस्याएं, समाधान का आश्वासन
सोनीपत:   राई क्षेत्र की विधायक कृष्णा गहलावत के समक्ष रेहड़ी-पटरी वाले अपनी बताते  हुए।


सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में रेहड़ी-पटरी से आजीविका कमाने वाले ग्रामीणों की

समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रशासनिक सख्ती से परेशान इन लोगों ने अब जनप्रतिनिधियों

से मदद की गुहार लगाई है। इसी क्रम में बुधवार को राई विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा

गहलावत के समक्ष दर्जनों रेहड़ी-पटरी वालों ने अपनी पीड़ा रखी।

गांव बहालगढ़, लिवासपुर, चौहान जोशी, जगदीशपुर और खेवड़ा से

आए रेहड़ी-पटरी वाले बुधवार को एकजुट होकर राई विधायक कृष्णा गहलावत के कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने बताया कि बालगढ़ गांव में रेहड़ी-पटरी लगाकर अपने परिवारों का भरण-पोषण करते

हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है।

रेहड़ी वालों ने कहा कि प्रशासन की सख्ती के चलते उन्हें रोजी-रोटी

का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सहायता की उम्मीद लेकर वह उनके पास आए हैं।

विधायक गहलावत ने सभी की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और भरोसा दिलाया कि प्रशासन से

बात कर स्थायी समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए उनके द्वार

हमेशा खुले हैं और वह रेहड़ी-पटरी वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।

विधायक

ने कहा कि प्रदेश सरकार जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक

कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी को अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष न करना पड़े। इस अवसर पर जसपाल, नरेंद्र, विनोद कुमार, कर्मवीर, सुभाष,

पदम सिंह, मदन, संगीता देवी, अनिल, अंकित, महावीर, सुमित, उमाशंकर, आकाश, सुरेंद्र,

सुशील, दीपक, मनीष, राजेश, अनीता, गीता देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना