Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम की विशेष समितियों का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। कुल बारह विशेष समितियों में से दस समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की विजयी हुई।
इस अवसर पर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, उप महापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुभकामनायें दी और कहा कि विशेष समितियों के गठन के बाद हम सभी मिलकर विकास के नये आयाम हासिल करेंगे।
दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश वाही ने सभी विशेष समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चयनित सभी निगम पार्षदो को बधाई दी।
नेता सदन प्रवेश वाही ने कहा कि पिछले ढ़ाई साल में आम आदमी पार्टी (आआपा) की जिद और एकाधिकार के चलते विशेष समितियों के गठन में देरी हुई है। लेकिन अब विकास की दिशा में सकारात्मक कार्य किये जायेंगे और इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
प्रवेश वाही ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का दिल्ली में नेतृत्व के लिए रेखा गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के दिशा निर्देश के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।
नेता सदन प्रवेश वाही ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम जनता को अधिक से अधिक नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियमित जन समस्याओं की सुनवाई करने का आहवान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी