Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में महिला एवं बाल विकास परियोजना नरवर के अंतर्गत सेक्टर खुदावली की पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव को गत दिवस लोकायुक्त संगठन, ग्वालियर इकाई द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती के संबंध में ₹20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पर्यवेक्षक श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा किए गए कृत्य को अत्यंत गंभीर मानते हुए शासन की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य माना गया है।
प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा महिला एवं बाल विकास परियोजना नरवर की पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव एवं परियोजना नरवर के सहायक वर्ग-3 अजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह निलंबन मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारी/कर्मचारी का मुख्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना, पिछोर, जिला शिवपुरी नियत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा