कर्जदारों से परेशान एलएलबी का छात्र ने घर में छोड़ा सुसाइड नोट, जांच कर रही पुलिस
एलएलबी का छात्र जिसने घर में छोड़ा


उज्जैन, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की तिरुपतिधाम कॉलोनी में रहने वाला एक एलएलबी का छात्र सुसाइड नोट लिखकर बीते सोमवार से घर से लापता है। परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं पिता ने एक भावुक वीडियो जारी कर बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस के अनुसार हर्ष पिता जगदीश परिहार एलएलबी का छात्र है और तिरुपतिधाम कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। बीते सोमवार को वह घर से बिना बताए निकला और एक सुसाइड नोट तथा अपना मोबाइल फोन छोड़ गया। परिजनों को जब पत्र मिला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पत्र में हर्ष ने कर्ज के चलते परेशान होने की बात लिखी थी। यह भी उल्लेख किया कि कर्जदारों के बार-बार तकादा करने से वह मानसिक रूप से टूट गया था और इसी वजह से वह घर छोडक़र जा रहा है।

पिता ने प्रशासन से की अपील

हर्ष के पिता जगदीश परिहार ने एक वीडियो जारी कर समाज और प्रशासन से अपील की है कि उनके बेटे को ढूंढा जाए। वीडियो में उन्होंने बताया कि हर्ष ने उन पर किसी प्रकार का कोई बोझ नहीं डाला, लेकिन आर्थिक स्थिति और बढ़ते कर्ज के कारण वह खुद को दोषी मान रहा था। उन्होंने कहा कि परिवार ने हर संभावित जगह उसकी तलाश कर ली है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन और सुसाइड नोट जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही उसकी लोकेशन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है और युवक की तलाश जारी है।

इनका कहना है..

तिरूपतिधाम कॉलोनी निवासी परिवार ने बेटे के लापता होने की सूचना दी है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्र ने कर्जदारों द्वारा तकादा लगाने की बात कहीं है। छात्र की खोजबीन के प्रयास किए जा रहे हैं।

गजेंद्र पचोरिया, चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल