Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 06 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला के नूरपुर में 15 और 16 फरवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को एसडीएम अरुण शर्मा की अध्यक्षता में दूसरी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और महोत्सव की भव्यता को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद को मेला स्थल पर मूवेबल टॉयलेट्स और सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और अस्थायी पानी के नल लगाने को कहा गया। बिजली बोर्ड को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को पहले ही कार्य आवंटित किए जा चुके हैं और तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। आने वाले दिनों में एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें तैयारियों की अंतिम समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की सुगम पार्किंग के लिए बचत भवन के पास विशेष पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 15 और 16 अगस्त को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों का चयन भी शीघ्र किया जाएगा।
महोत्सव की समुचित निगरानी और समन्वय के लिए तहसीलदार राधिका सैनी को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया