भारी बारिश और भूस्खलन से 41 बस रूट रहे प्रभावित
भारी बारिश और भूस्खलन से 41 बस रूट रहे प्रभावित


धर्मशाला, 06 अगस्त (हि.स.)। भारी बरसात के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडल धर्मशाला के अंतर्गत बुधवार को भी 41 बस रूट प्रभावित हुए। इनमें से 17 रूट ऐसे थे, जिनमें बसें फंस गई, जबकि 3 रूटों पर बसों को खराब मार्ग के चलते भेजा नहीं गया। लगातार जारी बारिश के चलते भूस्खलन व अन्य कारणों से 3 रूटों पर गई बसें रोक दी गई हैं, वहीं 17 रूट सस्पेंड कर दिए हैं। इसके अलावा 21 बस रूटों में कटौती कर दी गई, जिनमें 8 नगरोटा बगवां और 13 रूट जोगिंद्रनगर डिपो के हैं। मंडल प्रबंधन की ओर से चालकों व परिचालकों को बरसात के दौरान रूटों पर जाते समय विशेष एहतियात बरतने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि एचआरटीसी धर्मशाला मंडल के तहत धर्मशाला, नगरोटा बगवां, पालमपुर, पठानकोट, बैजनाथ, चंबा और जोगिंदर नगर डिपो आते हैं।

उधर, एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि बुधवार को 41 बस रूट प्रभावित हुए हैं, जिसमें 17 रूटों पर गई बसें फंस गई, 3 बसों को रोक दिया गया, जबकि 21 बस रूटों में कटौती की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया