सरकारी विभागों में गाड़ी लगाने का लालच देकर बड़ी ठगी का मामला आया सामने
सरकारी विभागों में गाड़ी लगाने का लालच देकर बड़ी ठगी का मामला आया सामने


धर्मशाला, 06 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में एक शातिर गिरोह ने सरकारी विभागों में गाड़ियां लगाने का लालच देकर कई लोगों से बड़ी ठगी की है। ज्वालामुखी उपमंडल के नीरज कुमार शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें बताया कि अप्रैल 2024 में उनकी मुलाकात पूर्व सहयोगी प्रमोद कुमार के माध्यम से रत्नेश्वर सिंह से हुई। रत्नेश्वर ने खुद को सरकारी संपर्कों वाला रसूखदार व्यक्ति बताया। उसने दावा किया कि वह नीरज की कार किसी विभाग में किराए पर लगवा देगा। इससे नीरज को हर महीने 15 हजार रुपए की आमदनी होगी। शुरुआत में नीरज ने इनकार किया, लेकिन लगातार झूठे आश्वासन और लालच में फंसकर उन्होंने अपने दस्तावेज दे दिए। रत्नेश्वर ने नीरज के नाम पर एक नई गाड़ी फाइनेंस करवाई और उसे अपने कब्जे में ले लिया।

जनवरी 2025 के बाद से रत्नेश्वर न तो गाड़ी की किस्तें चुका रहा है और न ही गाड़ी से होने वाली आमदनी में नीरज को कोई हिस्सा दे रहा है। अब तो वह संपर्क करने पर जवाब भी नहीं देता। जांच में सामने आया है कि जिन गाड़ियों को सरकारी काम के नाम पर लिया, उन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा है।

कुछ वाहनों की हालात पुष्टि करते हैं कि गाड़ियां चिट्टा तस्करी के लिए प्रयोग हो रही थी। नीरज को शक है कि कुछ गाड़ियां बिश्नोई गैंग तक पहुंचाई गई हों। यह गैंग देशभर में हथियारों और नशे के नेटवर्क के लिए कुख्यात है। पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है। मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आम लोग कब तक ऐसे संगठित गिरोहों का शिकार बनते रहेंगे।

नीरज ने जब इस धोखाधड़ी की पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ, वह अकेला शिकार नहीं था। नीरज जैसे कई और लोग इस गैंग के झांसे में आ चुके हैं। कुल 100 गाड़ियां इस ठगी में फंस चुकी हैं। ठगी का शिकार सभी ने मिलकर पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है। अब तक 28 वाहन पुलिस बरामद कर चुकी है, लेकिन नीरज की गाड़ी अब भी गायब है।

नीरज को शक है कि कुछ गाड़ियां विश्नोई गैंग तक पहुंचाई गई हों। यह वही गैंग है, जो देशभर में हथियारों और नशे के नेटवर्क के लिए कुख्यात है। पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुट गई है।

उधर पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और जांच की जा रही है कि इसमें कितने और लोग शामिल हैं। अब तक कई गाड़ियां बरामद की जा रही हैं और शेष की तलाश जारी है। एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया