उपायुक्त कांगड़ा ने मिनी सचिवालय देहरा का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त कांगड़ा ने मिनी सचिवालय देहरा का किया औचक निरीक्षण


धर्मशाला, 06 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बुधवार को देहरा स्थित लघु सचिवालय भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालयों की साफ-सफाई, फाइलों के रख-रखाव के साथ, ऑडिट रजिस्टर, सोसाइटी रजिस्टर तथा आम जनता को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय पर कार्यालय पहुंचें तथा ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आम जनता को सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कार्यालयों में नागरिक सेवाओं की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने पर भी बल दिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधित कार्यों का तत्परता के साथ निष्पादन सुनिश्चित बनाया जाएं ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही उन्होंने लंबित कार्यों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जन सेवा है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे ताकि सरकारी कार्य प्रणाली में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया