Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के विजयीपुर विकास खण्ड में कार्यरत अवर अभियंता ने पूर्व प्रधान पर तमंचा लगा धमकाने व गाली गलौज का आरोप लगाया है। बुधवार को पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
पीडित जेई शिवबहादुर सिंह का आरोप है कि वह विकासखंड में अवर अभियंता पद पर कार्यरत हैं। आज सुबह वह जरूर काम से ग्राम पंचायत कछरा जा रहे थे। जैसे ही वह मलूकबारी व कछरा के बीच पहुंचे, उसी दौरान पूर्व प्रधान कमलेश कुमार उर्फ मंडेला व साथ में एक अज्ञात व्यक्ति लाल रंग की कार में थे। इसी दौरान उक्त दोनों लोगों ने मुझे रोककर मेरे बैग में भरे सरकारी दस्तावेजों को छीन लिया और पत्रावली को फाड़कर अपने साथ ले गये। साथ ही पूर्व प्रधान ने तमंचा लगाकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह मैंने हाथ पैर जोड़कर कर अपनी जां बचाई। अवर अभियंता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। अवर अभियंता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार