इंदौरः बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने पर विवाद करने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज
बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पम्पों से नहीं मिलेगा पेट्रोल


इंदौर, 06 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिये जाने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का प्रभावी पालन हो रहा है। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में धार रोड़ स्थित लकी सेंटर पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिये जाने के संबंध में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ आरोपित प्रदीप चंदन नगर द्वारा मारपीट की गई थी, जिस पर आरोपित युवक प्रदीप पर कार्रवाई की गई है। बुधवार को युवक के विरूद्ध थाना चंदन नगर में एफआईआर दर्ज करायी गई है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस घटना को गंभीरता से लिया गया है। सभी टू व्हीलर उपभोक्ताओं से अपील भी की गई है कि वे हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जाएं और किसी प्रकार का विवाद नहीं करें, हेलमेट पहने सुरक्षित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर