भारत ने अमेरिका के 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को बताया 'अनुचित', कहा- राष्ट्रीय हित में उठाएंगे सभी आवश्यक कदम
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (MEA Spokesperson Randhir Jaiswal )


नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। भारत ने अमेरिका की ओर से लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को अनुचित करार देते हुए कहा कि देश अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगा।

भारत का कहना है कि अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हितों में रूस से आयात कर रहे हैं। ऐसे में भारत पर टैरिफ लगाना अनुचित और समझ से परे है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से जारी टैरिफ संबंधी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उक्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अमेरिका की ओर से भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है। हमारा आयात बाजार कारकों पर आधारित है तथा इसका समग्र उद्देश्य भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा