बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा नगर निगम: महापौर
बाढ़ राहत शिवरों में पीड़ितों के बीच पहुंचे प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी का छाया चित्र


बाढ़ राहत शिवरों में पीड़ितों के बीच पहुंचे प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी का छाया चित्र


प्रयागराज,06 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज में गंगा—यमुना इस समय उफान पर हैं। बाढ़ की वजह से शहर के निचलने इलाकों में रहने वाले लोग बाढ़ राहत शिवरों में रह रहे हैं। आपदा की इस घंड़ी में महापौर गणेश केसरवानी बुधवार को बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर हाल जाना और कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और पूरा प्रशासन आप के सहयोग के लिए लगातार लगा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारियों को साफ—सफाई एवं राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

महापौर ने बुधवार को रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर, कृष्णा गार्डन, प्रिया गार्डन राजापुर, सैंट जोशेप गर्ल्स स्कूल ममफ़ोर्डगंज में स्थापित राहत शिविरों एवं माधवपुर पट्टी खरकौनी नैनी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से उन्होंने बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि नगर निगम और प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शिविरों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समुचित भोजन, पेयजल, शौचालय, बिजली, और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं या नहीं। महापौर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे और विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाए।

राहत सामग्री का किया वितरण

महापौर के निर्देश पर राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन किट, तिरपाल, कंबल, पीने का साफ पानी, टॉर्च, मोमबत्तियाँ, दवाइयाँ, एवं सैनिटरी पैड्स जैसी ज़रूरी सामग्रियों का वितरण किया गया। राहत कार्यों में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नगर निगम कर्मचारियों की सहायता ली जा रही है।

स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष मुहिम चलाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिविरों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल वैन, फॉगिंग मशीनों और कीटनाशक छिड़काव की नियमित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही, डेंगू, मलेरिया और चर्म रोगों से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा

महापौर ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, राहत प्रबंधन अधिकारी एवं निगम कर्मचारियों के साथ मौके पर बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर परिवार तक मदद पहुँचना सुनिश्चित किया जाए, और किसी भी तरह की लापरवाही या विलंब को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महापौर ने नागरिकों से की अपील,जान जोखिम में न डाले, हेल्पलाइन पर दे सूचना

महापौर गणेश केसरवानी ने प्रयागराज के नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन पर विश्वास रखें और किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम की हेल्पलाइन या राहत केंद्रों से संपर्क करें। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं और युवाओं से भी आग्रह किया कि वे इस संकट की घड़ी में आगे आएं और पीड़ितों की मदद करें।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, अवनीश तिवारी, रजत दूबे, पार्षद अमित सिंह बबलू रघुवंशी, पंकज जायसवाल, भास्कर पटेल, भोला तिवारी, विश्वास रावत, इम्तियाज अली, रणविजय सिंह डब्बू, मयंक यादव, कौशलेश केसरवानी, नर सिंह, अखिलेश सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल