Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के नेता विपक्ष प्रतीक सिंह ने आज बुधवार काे कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर आनन्द राम नेताम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतीक ने बताया कि, बलरामपुर से रामानुजगंज के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर हालत, बड़े-बड़े गड्डे और लगातार हो रही दुर्घटना एवं आम जनता को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए सड़क की मरम्मत के लिए लगभग तीन करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत होने के बाद ठेकेदार व निर्माण एजेंसी के माध्यम से मरम्मत और गड्ढाें की भराई का कार्य किया जा रहा है। जिसमें इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है और मरम्मत के लिए स्वीकृत शासकीय रूपयों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि, बलरामपुर से रामानुजगंज के बीच आवागमन करने वाले राहगीर आमजन धूल के गुबार से भी काफी परेशान हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटना भी हो रही है लेकिन
मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए डस्ट मिट्टी और गिट्टी डालकर मरम्मत के लिए स्वीकृत लगभग तीन करोड़ रूपये का बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
प्रतीक सिंह ने कहा कि, राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की मरम्मत कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई जाए और ठेकेदार निर्माण एजेंसी के विरुद्ध दो दिन में उचित कार्रवाई करते हुए भुगतान की राशि को भी रोका जाए। अन्यथा एनएसयूआई के द्वारा जिले भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस माैके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल बर्मन, उपाध्यक्ष निशांत चौबे, नगर अध्यक्ष क्षितिज गुप्ता, अशद अहमद, आकाश तिवारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय