Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक जहां लाेग माॅ नर्मदा उद्गम में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जहां आये श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के लिए बैठे गुंडों ने एक श्रद्धालु के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना से धार्मिक नगरी की छवि को धूमिल किया है और लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार यह विडियों कपिलधारा रोड के पास मंगलवार की शाम का बताया जा रहा हैं। जहां पार्किंग वसूली पर बैठे गुंडे और व्यवस्था के लिए कर्मचारी तैनात हैं।
बताया जा रहा है कि अमरकंटक में श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के दौरान श्रद्धालू से कहासुनी हो गई जिससे वसूली कर रहें गंडों ने श्रद्धालु के साथ मापीट करने लगे। युवक के साथ युवती ने बीच बचाव किया तो वसूली करने वाले गंडों ने उसके साथ भी मारपीट करते विडियों में दिखाई दे रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि अमरकंटक में आये दिन पार्किंग वसूली करने वाले गुंडे श्रद्धालुओं के साथ मारजीट की शिकायते होती हैं किन्तुस स्थानीय प्रशासन की अनदेखी श्रद्धालुओं इसका खमियाजा उठाना पड़ रहा है।
अमरकंटक नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा है कि यह कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाहरी श्रद्धालुओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस कारण से हुआ। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्किंग शुल्क को लेकर कोई विवाद हुआ होगा। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है और पीड़ित श्रद्धालु की जानकारी जुटाने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला