Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक जिले में 35 प्राइवेट अस्पताल पैंनल में है शामिल
रोहतक, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में सरकार की आयुष्मान योजना के तहत अब प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज नहीं होगा, क्योकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पतालों के 500 करोड रूपये बकाया का भुगतान नहीं करने के चलते यह ऐलान किया है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईएमए के जिला प्रधान डॉ. आरती साहू व डॉ. आरके चौधरी ने बताया आयुष्मान योजना के तहत पूरे हरियाणा में 650 प्राइवेट अस्पताल पैनल पर है और रोहतक जिले में 35 प्राइवेट अस्पताल है, जिनका 25 करोड़ रूपये बकाया है। उन्होंने बताया कि योजना के बकाया भुगतान को लेकर सरकार कई बार आश्वासन दे चुकी है, लेकिन समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके प्राइवेट अस्पतालों को काफी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. चौधरी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत सरकार के सभी नियमों का पालन करते है, फिर भी सरकार द्वारा अनावश्यक कटौती की जा रही है। हाल ही में सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को जारी किए गए भुगतान के सवाल पर डॉ. चौधरी ने कहा कि यह पेमेंट मार्च माह तक की है, जबकि अब भी सरकार पर 500 करोड रूपये प्राइवेट अस्पतालों का बकाया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार स्कीम पर स्कीम लागू कर रही है, लेकिन बजट का कोई प्रावधान नहीं है और डाक्टरों की भी कोई समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों का लगातार खर्चा बढ़ रहा है। उन्होंने साफ साफ कहा कि जब तक आयुष्मान योजना के बकाया का पूरा भुगतान नहीं करती है तब तक पूरे प्रदेश में प्राइवेट अस्पताल योजना के तहत ईलाज नहीं करेगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल